TikTok Ban In USA: US Congress MPs ने TikTok बैन करने के लिए Trump को लिखी चिट्ठी | वनइंडिया हिंदी

2020-07-16 301

An atmosphere is being created against China at this time. America is constantly making rhetoric against China. India has already taught a lesson. India has banned 59 Chinese apps including TicketLock. Now this demand is being made in America. And this is demanded by the US Congress. 25 members of the US Congress have also written a letter to President Donald Trump. It has been demanded that the time has come that America should also take a tough decision like India and ban Tiktok's other apps in the country.

चीन के खिलाफ दुनिया में इस वक्त माहौल बन रहा है. अमेरिका लगातार चीन के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है. भारत ने पहले ही सबक सिखा दिया है. टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप्स को भारत ने बैन कर दिया है. अब यही मांग अमेरिका में की जा रही है. और ये मांग की है अमेरिकी कांग्रेस ने. अमेरिकी कांग्रेस के 25 सदस्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक चिट्ठी भी लिखी है. इसमें मांग की गई है कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका को भी भारत जैसा सख्त फैसला लेना चाहिए और देश में टिकटॉक समेत चीन के अन्य ऐप्स पर बैन लगा देना चाहिए.

#TikTokBanInUSA #USCongressMPs #oneindiahindi